निकल आते हैं आंसू हंसते-हंसते,ये किस गम की कसक है हर खुशी में .



निदा फाज़ली की नज्में कुछ इस तरह चर्चित हैं कि अपने आस-पास साधारण, सामान्य हर तरह का आदमी उनकी पंक्तियाँ कह रहा होता है पर अक्सर सुनाने वाले और सुनने वाले दोनों को ही पता नहीं होता कि ये निदा फाज़ली की लाइनें हैं...निदा फाज़ली उन चुनिन्दा लोगों में शामिल हैं जिन्होंने इस पाप-कल्चर के युग में भी युवाओं को नज्में गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है.. आज उनके जन्मदिवस पर निदा फाज़ली साहब की ही कुछ लाइनें ब्लॉग पर डाल रहा हूँ, जिन्हें मेरे अनन्य मित्र श्री अंशुमाली ने अरसों पहले मेरी डायरी पर लिखा था...  


" निकल आते हैं आंसू हंसते-हंसते,
ये किस गम की कसक है हर खुशी में 
गुजर जाती है यूं ही उम्र सारी;  
किसी को ढूँढते है हम किसी में.  
बहुत मुश्किल है बंजारा मिजाजी;  
सलीका चाहिए आवारगी में." 


" फासला नज़रों का धोखा भी हो सकता है,
चाँद जब चमकें तो जरा हाथ बढाकर देखो.."  


आदरणीय निदा फाज़ली साहब को जन्मदिन की अनगिन शुभकामनायें......

टिप्पणियाँ

Udan Tashtari ने कहा…
निदा फाज़ली साहब को जन्म दिन की मुबारकबाद एवं शुभकामनाएँ.
Dr Parveen Chopra ने कहा…
nice.....congratulations to Nida Faazali sahib. The lines are beautiful--- umar yoon hi beet jati hai kisi ko kisi me doondhte huay !!

my son has taken some "panga" with my laptop --so unable to write in hindi. Waiting for him to get up!!
शरद कोकास ने कहा…
निदा साहब को सलाम । अंशुमाली की राइटिंग भी इतनी खूबसूरत है ..वाह ।-शरद कोकास

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लेकॉनिक टिप्पणी का अभियोग ........ऐसा है क्या....? प्रेरणा : आदरणीय ज्ञानदत्त जी...

तितर-बितर मन : एक बड़बड़ाहट

क्या हम कभी इतने 'सभ्य' नहीं रहे कि 'हाशिया' ही ना रहे...?